Showing posts with label ईएनटी. Show all posts
Showing posts with label ईएनटी. Show all posts

October 13, 2009

कान में छुपा है 'चक्कर' का असली कारण

दोस्तों, आप और हम में से कई लोग 'चक्करों' के चक्कर में पड़े रहते हैं। कई प्रकार के इलाज करवाते रहते हैं। बहुत सी जाँचे करवाते हैं लेकिन इन चक्करों के चक्कर से बाहर नहीं निकल पाते। मैं भी पिछले माह कुछ ऐसी ही परेशानी में फँस गया था और मेडिकल कॉलेज के कई विभागों में कई प्रकार की जाँचे करवाने के बाद ये बीमारी मेरी पकड़ में आई। मैंने अपने अखबार में इस पर एक लेख लिख मारा है। मैं आप लोगों से इसे साझा कर रहा हूँ ताकि अगर आपमें से कोई इन 'चक्करों' में उलझा हो तो उसे इनसे बाहर निकलने में थोड़ी मदद मिल सके। आशा है आपको यह पसंद आएगा।
लेख को पढ़ने के लिए इमेज पर क्लिक किजिए....।